जहां चोर को पकड़ने में नाकाम हुई पुलिस!...वही पीड़ित ने ही,चोर को ढूंढ निकाला,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
- alpayuexpress
- Jun 7
- 2 min read
जहां चोर को पकड़ने में नाकाम हुई पुलिस!...वही पीड़ित ने ही,चोर को ढूंढ निकाला,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जून शनिवार 7-6-2025
गाज़ीपुर:-खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर बाजार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें जहां जंगीपुर थाना पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हुई,वहीं पीड़ित द्वारा लगातार चोरों की खोज करते हुए,चोरों को ढूंढ निकाला और चोरी हुआ टायर और रिम भी बरामद कर लिया। सारा मामला तब प्रकाश में आया जब ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र गुप्ता के घर के सामने से मारुति XL6 कार के चारों पहियों समेत रिम-टायर चोरी हो गए। पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पीड़ित शेषा अवतार सिंह, पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ सिंह, निवासी ग्राम हंसराजपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर, ने अपनी मारुति XL6 कार (गाड़ी संख्या UP61BJ1961) दिनांक 30/31 जनवरी 2025 की रात हंसराजपुर बाजार स्थित ज्ञानेन्द्र गुप्ता के घर के सामने खड़ी की थी। उसी रात अज्ञात चोरों द्वारा कार के चारों पहिए (रिम और टायर सहित) खोलकर चोरी कर लिए गए।
इस घटना के बाद पीड़ित ने स्वयं स्तर पर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी की घटना के सुराग ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

जब मामले की तह तक जाने के प्रयास जारी रहे, तो कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ग्राम मनिहारी निवासी विमलेश सिंह (पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह) के घर के सामने खड़ी एक आर्टिगा कार (गाड़ी संख्या UP61BJ7330) में ठीक वही पहिए लगे हैं जो पीड़ित की चोरी हुई गाड़ी से गायब हुए थे।
पीड़ित शेषा अवतार सिंह ने बताया कि वह स्वयं विमलेश सिंह के घर गोपनीय तरीके से पहुंचे और उन्होंने देखा कि उनके XL6 कार के वही चारों चक्के विमलेश सिंह की आर्टिगा कार में लगे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित तहरीर देकर मांग की है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
पीड़ित शेषा अवतार सिंह ने अपनी तहरीर में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि चोरी हुई सामग्री के बारे में ठोस जानकारी मिल गई है और उनके पास इसके समर्थन में पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद हैं। यह तहरीर दिनांक 6 जून 2025 को थाने में दी गई है,और थाना जंगीपुर पुलिस ने चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय जनमानस में चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि सार्वजनिक स्थान पर खड़ी गाड़ियों के टायर तक सुरक्षित नहीं हैं, तो यह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। वहीं स्थानीय पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही विधिक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि वाहनों के स्पेयर पार्ट्स चोरी की घटनाएं गाज़ीपुर जिले में अब आम होती जा रही हैं, जिससे वाहन स्वामियों में चिंता का माहौल है। जनमानस यह आशा कर रहा है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को शीघ्र ही कानून के कठघरे में लाया जाएगा।
Commentaires