top of page
Search
alpayuexpress

जल ही जीवन है!...नमामी गंगे के तहत कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को किया जागरुक

जल ही जीवन है!...नमामी गंगे के तहत कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को किया जागरुक


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां ब्लॉक पर परिसर में जल जीवन मिसन के साथ चलते दोहन रोकने और गांव में स्वच्छता पर ध्यान के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों किया जागरुक इस मौके पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने कहा जल ही जीवन है,इसका दोहन कदापि नहीं करना चाहिए। सरकार के तरफ से गांव गांव में जल शक्ति के महिलाएं सैंपल से हैंडपंपों की जांच करके बताएंगी जल पीने योग्य है या नहीं !अगर जल पीने योग्य नहीं है उस जल को न पिए साथ गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हर लोग जागरूक होकर भागीदारी करके अपने आसपास रखें गंदा पानी को साफ सफाई करे ।इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकमल गौरव, फैज अहमद,हरिकेश यादव, सिकानु राम,नवीन श्रीवास्तव,नंदलाल गुप्ता,अजीत सिंह,रामप्रवेश यादव,हरिद्वार कुमार,हरेंद्र कुमार,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page