जल निकासी का विवाद सुलझा!...जिला जज के आदेश पर चार थानों की फोर्स और मरदह खंड विकास अधिकारी के मौजूदगी में नाली का हुआ निर्माण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र के जरगों ग्राम पंचायत में लंबे वर्षों से चल रही जल निकासी को लेकर विवाद जिला जज के आदेश पर चार थानों की फोर्स और मरदह खंड विकास अधिकारी के मौजूदगी में नाली का निर्माण कराया गया। बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरगो ग्राम पंचायत में वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव और विपक्षी संजय यादव के बीच लगभग 7 से 8 वर्षों से नाली के लिए विवाद चल रहा था कई बार पंचायत होने के बाद भी मामला बनता हुआ नहीं देख दोनों पक्ष कोर्ट चले गए लगभग ढाई वर्ष तक चले मुकदमे में सदर एसडीएम और जिला जज के समक्ष यह मामला चल रहा था जिसमें जिला जज के द्वारा आदेशित किया गया कि क्षेत्रीय खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर जल निकासी की समस्या को दूर कराएंगे आदेश के बाद शुक्रवार को चार थानों की फोर्स के साथ संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था को देखते कार्य कराते हुए नाली निर्माण को संपन्न कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी मरदह अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिला जज के आदेश के बाद यह कार्य कराया जा रहा है यह कार्य क्षेत्र पंचायत के कार्य योजना से लगभग 35 मीटर की दूरी थी जिसे अब बिना किसी वाद विवाद के पूर्ण किया जाएगा इस जलजमाव से दस घरों के लोगों का समस्या बना हुआ था।इस मौके पर बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव समेत स्थानीय लेखपाल कानूनगो और बिरनो, मरदह,कासिमाबाद नोनहरा के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
Comentarios