जल जीवन मिशन के तहत जखनिया प्रशिक्षण हॉल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू,कई शिफ्ट में चलेगा प्रशिक्षण

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियाँ विकास खण्ड जखनियाँ के प्रशिक्षण हाल में 'राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ (उ०प्र०) के तहत उजाला वेलफेयर (सोसाइटी) गोरखपुर के तत्वाधान में आज जल जीवन मिशन' के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामपंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता सहित तमाम समाजसेवी संगठनों का पहले शिफ्ट का प्रशिक्षण समाप्त हुआ जिसके दूसरे शिफ्ट का प्रशिक्षण आज दिन-गुरुवार 10:00बजे से शुरू होगा जखनियाँ ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन -'हर घर जल' योजनान्तर्गत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय क्षमता संवर्धन/प्रशिक्षण कार्यक्रम जखनिया ब्लॉक सभागार में कराया जा रहा है जो राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ उत्तर प्रदेश नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उजाला वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर के आयोजन में कराया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था,रखरखाव, जल दोहन, प्रदूषित जल से सुरक्षा, सहित पेयजल में क्या सावधानी रखनी चाहिए उन तमाम मुद्दों पर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया जिस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान चाय नाश्ता भोजन आदि की व्यवस्था की गई है और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उन्हें कीट बैग भी दिया जा रहा है वही कुछ ग्राम प्रधान का कहना था कि इस प्रशिक्षण के बारे में सूचना है तो कुछ नें कहा नहीं,वहीं मौजूद कई ग्राम प्रधान का कहना था कि हमें जानकारी तक नहीं है और पूछे जाने पर टीम लीडर द्वारा बहस किया जा रहा हैं,और कई लोगों को साहब नें अप शब्द भी कह दिया,जिनके दुर्व्यवहार व बातों से नाराज कुच्छ ग्राम प्रधान अपने गाँव के प्रतिभागियों के सूची को वापिस माँग कर फाड़ भी दिया और वापिस चले गए,कई लोगों का यह भी आरोप था कि कई तो यैसे भी दिखे जो तुरन्त बगैर प्रशिक्षण लिए ही दर्जनों की संख्या में किसी का भी आधार ला कर जमा किये और किट बैग बगैर प्रशिक्षण के ही लेकर चले गए यैसी स्थिति में लोगों का कहना था कि इस तरह के लोगों से क्या उमीद की जाय कि यह लोगों को प्रशिक्षित कर पाएंगे यैसे लोग सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में दिए जा रहे प्रशिक्षण को फालूदा कर रहे हैं,लेकिन इतने के बावजूद पहले चरण का प्रशिक्षण समाप्त हो गया जिसके टीम लीडर शिवम सिंह,ट्रेनर- ख़ुशी शर्मा(गोल्डी), कोऑर्डिनेटर विपिन वर्मा,कुलदीप यादव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसकी जानकारी देते हुवे टीम लीडर शिवम सिंह नें बताया की आज फिर दूसरे शिफ्ट का प्रशिक्षण शुरू होगा और यह प्रशिक्षण कई शिफ्ट में कराया जायेगा
Comentarios