top of page
Search
  • alpayuexpress

जय मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल की परंपरा!...सरोवर में छोड़ी गई डेढ़ सौ मांगुर मछली बनती हैं दर्शक

जय मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल की परंपरा!...सरोवर में छोड़ी गई डेढ़ सौ मांगुर मछली बनती हैं दर्शकों के आकर्षण का केंद्र


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनिया शिव मंदिर पर जय मां दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक सुनील जायसवाल और अध्यक्ष कन्हैया वर्मा ने बताया कि काफी वर्षों पूर्व से इस पंडाल की परंपरा रहती है की जहां गुफा नुमा पंडाल का भव्य निर्माण के साथ ही उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित भगवान शंकर की तांडव प्रतिमा के अलावा पांच शिवलिंग सरोवर में बनाई जाती है। जिसमें सरोवर में डेढ़ सौ मांगुर मछली को छोड़ी जाती है जिससे यहां पर दर्शकों का आकर्षण केंद्र काफी बढ़ जाता है ।विजयादशमी से एक दिन पूर्व अष्टमी पर ही मेले जैसा माहौल इस पंडाल पर बनी रहती है। दूर-दराज से दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते हैं। संरक्षक सुनील जायसवाल ने बताया कि विजयदशमी समाप्त होने पर प्रतिमा का विसर्जन के बाद सारे मांगुर मछली को रेलवे की गडही में छोड़ दी जाती है। परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है।

10 views0 comments

Comments


bottom of page