जय भवानी जय शिवाजी!....जिलाधिकारी एव एसपी ने महानाट्य जाणता राजा का मंचन देखने के लिए जनपद वासियों स
- alpayuexpress
- Nov 15, 2023
- 1 min read
जय भवानी जय शिवाजी!....जिलाधिकारी एव एसपी ने महानाट्य जाणता राजा का मंचन देखने के लिए जनपद वासियों से कि अपील

⭕विश्व प्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा का मंचन देखने के लिए!...गाजीपुर की जनता को 26 नवंबर 2023 को किया गया है आमंत्रित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सेवा भारती काशी प्रांत के द्वारा आयोजित की गई 16वीं सदी के महानायक हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व प्रसिद्ध महानाट्य जाणता राजा का मंचन एम्फीथियेटर मैदान बीएचयू में 21 से 26 नवंबर तक शाम साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक होगा। जिला अधिकारी आर्यका अखोरी ने बताया गाजीपुर के दर्शकों के लिए 26 नवंबर का दिन निर्धारित है।

यह बताया कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए आरएसएस कार्यालय से अपना टिकट लेकर परिवार व मित्रों संग जरूर जाएं। हमारी संस्कृति ,हमारी धरोहर महाराज छत्रपति शिवाजी के जीवनी से कुछ सीखने के लिए और देश को किस तरह एक जुट होकर रहना है ।यह हम सीख सकते हैं। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने जनपद वासियों से यह अपील किया की इस महानाट्य जाणता राजा के माध्यम से भारत के जन-जन प्रेरणा श्रोत छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर छत्रपति बनने तक ऐतिहासिक देशभक्ति बलिदान गाथा, गौरव मयी यात्रा को दर्शाया गया है।
Commentaires