top of page
Search
alpayuexpress

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा!...दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गाजीपुर, हुआ जोरदार स्वागत

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा!...दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गाजीपुर, हुआ जोरदार स्वागत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग सभागार में करीब एक घंटे तक लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां से वो अपने पैतृक गांव मोहनपुरा के लिए रवाना हो गए। इसके पूर्व वाराणसी के बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद से पहुंचे शुभचिंतकों की भारी भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सिधौना मे श्यामकुंवर मौर्य, सैदपुर में अश्विनी पांडेय, पहाड़पुर में प्रवीण त्रिपाठी, नंदगंज में विनीत शर्मा व महाराजगंज में गोपाल राय के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभनाथ यादव, महामंत्री प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, पप्पू चौबे, मनीष वर्मा, मन्नू राजभर, हिमांशु सोनी आदि रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page