जमीन विवाद के चलते दो पक्षों मे हुई मारपीट!...एक युवक की मौत,चचेरे भाई पर हत्या का लगा आरोप।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां जमीन विवाद मे एल युवक की हत्या कर दी गयी है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव का है।जहां रहने वाले श्रीनाथ और अशोक सगे भाई है।बताया जा रहा है की दोनो के बिच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।जमीन विवाद मे दोनो पक्षों मे मारपीट हो गयी।मारपीट मे अशोक के बेटे की मौत हो गयी।मृतक के पिता ने मृतक के ताऊ और चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया हाल फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश मे जुटी हुई है।
コメント