जमीनी स्तर पर नहीं मिल पा रही है ग्रामीणों को सुविधाएं!...नाली व सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण नहीं ले रहा है कोई संज्ञान

आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
मनिहारी/गाजीपुर :- खबर विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम मनिहारी खास अनुसूचित बस्ती की है जहां पर पानी निकासी की समस्या बनी हुई है बात करें शहरी क्षेत्र में आम जनता को सरकार और जिला प्रशासन से कोई सुविधा मिल जाती है लेकिन वही ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं अंतिम पायदान तक नहीं पहुंच पाती हैं आज जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में नालियों से पानी निकासी ना होने की वजह से जगह जगह गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे आए दिन एक न एक नई समस्या बनी हुई है

ग्रामीण शीला देवी का कहना है कि पानी निकासी की समस्या ना होने से जगह-जगह गड्ढा खोदकर पानी इकट्ठा किया जाता है जिससे बच्चों को बीमारी होने का बड़ा खतरा रहता है और बरसात के दिनों में सड़क ना होने से आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होती है फुलवंती देवी ने बताया कि बहुत सारे प्रधान आते हैं जाते हैं कई बार वादे करते हैं लेकिन कोई कार्य नहीं होता है बात करें उत्तर प्रदेश सरकार की तो शासन के द्वारा बहुत सारे स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता बनी रहे लेकिन वह सिर्फ कागजों में ही किया जाता है धरातल पर शून्य दिखाई दे रहा है प्रदेश सरकार की एक नई योजना भी शुरू हुई है की *गांव की समस्या, गांव का समाधान* अब ग्रामीणों को ब्लॉकों का चक्कर नहीं लगाना होगा उनकी समस्या उनके गांव में ही सुनी जाएगी अब देखना यह है कि ग्राम मनिहारी में कब जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी जाएगी और उसका निवारण किया जाएगा।
Comentarios