जमीनी विवाद में चला दी गोली!..पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया कई धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
- alpayuexpress
- Jul 18, 2024
- 1 min read
जमीनी विवाद में चला दी गोली!..पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया कई धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)
जुलाई गुरुवार 18-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीती रात थाना करण्डा को तहरीरी सूचना मिली कि अभियुक्त सुधीर गौड़ उर्फ पोटन पुत्र बजरंगी गौड़ आदि सात ऩफर निवासी मैनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा जमीनी विवाद को लेकर वादी पर जानलेवा हमला करना, घर में घुसकर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देना तथा जान से मारने की नियत से फावड़े से प्रहार करना व पिस्टल से वादी के ऊपर फायर किया गया है। वादी के तहरीर आधार पर थाना करण्डा में कई धाराओं में बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अब तक कि तमामी जांच में फायरिंग की घटना असत्य पाई गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है मौके पर शान्ति ब्यवस्था कायम है ।
Comments