top of page
Search
  • alpayuexpress

जमानिया पुलिस का गुड वर्क!...गैंगस्टर एक्ट में वांछित पच्चीस हजार का इनामियां शातिर अपराधी हुआ गिरफ्

जमानिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


जमानिया पुलिस का गुड वर्क!...गैंगस्टर एक्ट में वांछित पच्चीस हजार का इनामियां शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हेरोइन तस्कर व गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामियां शातिर अपराधी को स्वाट टीम व थाना जमानियां की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार शातिर अपराधी 62 लाख रुपए के हेरोइन तस्करी करने वाले व गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 25 हजार रुपये का इनामिया है। थाना जमानियां तथा एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने अंसारी मोहल्ला से समय करीब 4.50 बजे गैंगस्टर एक्ट में 25 हजार रुपये का वांछित अभियुक्त रइस उर्फ लइक पुत्र अब्दुल रफीक निवासी अंसारी मोहल्ला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इस गैंग का सरगना व सदस्य स्वयं है। वह अपने गैंग के सदस्य के भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु हेरोइन तस्करी में संलिप्त है।

बताते चलें कि पूर्व मे अभियुक्त के घर से 03.नवम्बर 2021 को करीब 62 लाख रुपये कीमत की हेरोइन व 0.32 बोर पिस्टल मय 03 कारतूस बरामद हुआ था। उस सयय गैंग के पांच सदस्यों राजू यादव पुत्र धर्मराज सिंह यादव निवासी सब्बलपुर कला थाना जमानियां, कृष्णाकान्त जायसवाल उर्फ सोनू पुत्र शिवप्रसाद निवासी सोनार टोली थाना जमानियां, रामजी सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ब्रम्हपुरा दक्षिण टोला बक्सर बिहार, सुदामा प्रसाद निवासी गुलामचक वार्ड न0 10 भोजपुर बिहार तथा अंकित राय उर्फ प्रिंस पुत्र अरुण राय निवासी बेटाबर कला जमानियां को गिरफ्तार किया गया। वांछित इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना जमानियां द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

12 views0 comments

Comments


bottom of page