जमानियां कोतवाली पुलिस ने!...चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जमानियां कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि पुलिस टीम गुरुवार को संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग नई बाजार चौक में कर रही थी। उसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस टीम तलाशपुर बार्डर के पास जा पहुंची। वहां से पुलिस टीम ने अभियुक्त राहुल यादव पुत्र राजू यादव व सुनील यादव पुत्र कालिका यादव निवासीणगण ग्राम लमुई थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया।
बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद दूबे व दिलीप कुमार, आरक्षी शिवशंकर यादव, विकास गोड़, बाबूल अली, प्रदीप कुमार व रवीन्द्र कुमार थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments