top of page
Search
alpayuexpress

जब तक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होती!...तब तक आनलाईन उपस्थिति स्वीकार्य नहीं

जब तक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होती!...तब तक आनलाईन उपस्थिति स्वीकार्य नहीं


अमित उपाध्यक्ष पत्रकार (यूपी हेड)


⭕आनलाईन उपस्थिति के बहिष्कार का हुआ निर्णय,शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा गाजीपुर ने बैठक कर बनायी रणनीति।


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 12 जुलाई को आर टी आई परिसर गाजीपुर में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा गाजीपुर की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में मोर्चे की कार्यकारिणी का गठन करते हुये संयोजक मंडल मे जयप्रकाश पांडेय जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अनन्त सिंह जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सरफराज खान अध्यक्ष अटेवा, प्रीती सिंह जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ, राधेश्याम सिंह यादव अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,जगदीश प्रसाद जिला संयोजक टी एस सी टी,रामप्रताप यादव अध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ, सूर्य प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष यूटा, जितेन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष अनुदेशक शिक्षक संघ को सर्वसम्मति से जिला संयोजक बनाया गया। अजय कुमार जिला महामंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ को मोर्चे का जिला सचिव बनाया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार शिक्षकों की समस्त मांगो को पूरा नहीं करेगी तब तक किसी भी दशा में आनलाईन उपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में आंदोलन के अगले चरण में दिनांक 15 जुलाई दिन सोमवार समय- 3 बजे अपराह्न जिला मुख्यालय स्थित सरयू पांडेय पार्क पर सभी संगठनों के लोग एकत्रित होकर विशाल धरना सभा आयोजित कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से प्रेषित करेंगे। शिक्षकों की मांगे न माने जाने पर अगले चरण में शिक्षण कार्य का बहिष्कार करते हुये प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर लखनऊ में विशाल धरना आयोजित होगा। आज की बैठक में प्रमोद उपाध्याय, रामबिलास कुशवाहा, मनोज राय ,दुर्गेश प्रताप सिंह , अभिषेक गौरव , ओमप्रकाश सिंह , मानवेन्द्र सिंह,रामाशीष यादव, राजेश्वर चौहान , ज्ञानेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, अजीत कुमार सिंह ,आनंद कुमार सिंह ,हरिद्वार सिंह ,साहसीकांत सिंह,अंबिका कुमार , अनिल कुमार , अवधेश कुमार, प्रणव मिश्र सहित दर्जनों शिक्षक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page