जबरन मछली ना देने पर ग्राम प्रधान के मनबढ़ लड़को ने युवक को पीटा
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
शादियाबाद / गाजीपुर :- खबर मनिहारी क्षेत्र से है मछली मार रहे युवक से दबंगई व बलपूर्वक मछली लेना चाहते थे नहीं दिया तो जमकर पीटा और गाली गलौज किया मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि थाना शादियाबाद अंतर्गत ग्राम सभा हरधना के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा अपने ही पोखरी में परिवार के लोगों के साथ जाल बिछाकर मछली निकाल रहे थे
तभी गांव के ही ग्राम प्रधान पवारू यादव के लड़के दबंगई के बल पर मछली लेना चाहते थे नहीं दिया तो मारने पीटने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे दी और बताया कि यह मनवबढ़ किस्म के हैं आए दिन किसी न किसी से भी विवाद करते रहते हैं कई बार थाने पर तहरीर दी जाती है तो बलपूर्वक समझौता कर लेते हैं इस घटना के संबंध में थाना शादियाबाद में तहरीर दी गई है।
Comments