top of page
Search
alpayuexpress

जन सेवक ने किया दुर्गा पण्डाल का निरीक्षण!...दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से सुरक्षा संब

जन सेवक ने किया दुर्गा पण्डाल का निरीक्षण!...दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से सुरक्षा संबंधित ली गई जानकारी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर मिशन शक्ति फेज-4 व नवरात्रि पूजा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा नंदगंज थाना क्षेत्र में पैदल गस्त रूट मार्च किया गया तथा दुर्गा पण्डाल का निरीक्षण करते हुए महिला सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में बताया गया। आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली गई, पंडालों में रखे सुरक्षा संबंधित उपकरणों, सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तथा किसी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा संबंधित किए गए उपाय के बारे में जानकारी ली गई तथा आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

4 views0 comments

Comments


bottom of page