top of page
Search
alpayuexpress

जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत!...मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी

जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत!...मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद की सभी ग्राम पंचायतो, विद्यालयों/स्कूलो, डिग्री कालेजो में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण आदर्श बौद्ध इण्टर कालेज छावनीलाईन में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 08 नवम्बर, 2023 से 24 नवम्बर, तक अवकाश तिथि छोड़कर संचालित रहेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिनांक को तहसील सदर, सैदपुर, जमानियॉ, जखनियॉ, सेवराई, एवं कासिमाबाद के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षको द्वारा मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदाओं को न्यून करने तथा आपदा घटित होने के उपरान्त त्वरित सहायता दिये जाने के बारे में सभी को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान जूट के बैग में किट तैयार कर वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page