"जन चौपाल बना मजाक"!..कैसे होगा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान,जब जिम्मेदार लोग ही रहें गायब

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
⭕मरदह ब्लॉक के दो ग्राम सभाओं में आज किया गया था जनचौपाल का आयोजन
जुलाई शुक्रवार 26-7-2024
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है। जहां पर मरदह ब्लॉक क्षेत्र के बरेंदा सहित पलहीपुर में आज दिन शुक्रवार को किया गया था जन चौपाल का आयोजन। आपको बता दें कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत "गांव की समस्या , गांव में समाधान"करने के लिए । जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गांव में भेजा जाता है , ताकि गांव में रहने वाले लोगों को ब्लॉक से लेकर जिले तक की दफ्तरों में भटकना न पड़े और आसानी से उनका काम हो सके ।

लेकिन यहां तो जिम्मेदार अफसर एवं कर्मचारियों द्वारा इस योजना को मजाक बनाकर रख दिया गया है । जिसका जिता जागता उदाहरण आज मरदह ब्लॉक के ग्राम सभा बरेदां एवं पलहीपुर में देखने को मिला है । जहां पर जन चौपाल में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे जिससे चौपाल में आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना जा सके । आप एक कहावत ,तो सुने होंगे जो लोग अक्सर कहते हैं कि सरकार की योजना ज्यादा दिन तक धरातल पर काम नहीं करती हैं । यह कहावत आज ठीक जन चौपाल में देखने के लिए मिला है। आज जन चौपाल में शामिल नहीं होने वाले विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग से लेकर राजस्व विभाग शाहित लगभग 10,से अधिक जिम्मेदार लोग नहीं हुए थे शामिल। इस मामले की जानकारी जब पत्रकारों द्वारा। मरदह ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह को दिया तो उन्होंने बताया कि दोनों गांव में सभी विभाग के जिम्मेदार लोगों को भेजा गया था अगर मौके पर नहीं पहुंचे होंगे तो जांच करके उनके ऊपर कारवाई करने के जिला शासन को पत्र भेजेंगे। तो वही स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें इस ग्राम चौपाल में जाने की सूचना नहीं मिली थी जिसके चलते वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई थी। आप इस बात को सोचकर दंग रह जाएंगे की जिम्मेदार लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं तो बाकी लोग क्या करेंगे अब यह देखना है कि इन लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों पर जिला प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करती है।
Commenti