जन चौपाल!...पीडी राजेश यादव की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी गई फरियाद
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी/ हुसेनपुर :- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा हुसैनपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की फरियाद सुनी गईl जिला अधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में हर शुक्रवार को सभी पंचायत भवन में उपस्थित होकर गांव की समस्या, गांव में समाधान करने हेतु चौपाल लगाया जाता है इसी क्रम में हुसेनपुर में शुक्रवार को जन चौपाल लगाई गई जिसमें गांव के ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीडी(परियोजना निदेशक)राजेश यादव ने बताया कि गांव में लोगों को आवास, पेंशन ,आयुष्मान कार्ड, राशन, शौचालय सभी सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। आवास धारी के रुके भुगतान को भेजा जा रहा है गांव में दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है ,साफ सफाई को लेकर के लोगों ने शिकायत किया है जल्द ही दवा का छिड़काव किया जाएगा सचिव संजय सक्सेना ने बताया कि गांव के लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा आवास, पेंशन ,शौचालय के बारे में शिकायत की गई जिसका निस्तारण हेतु तुरंत मौके पर किया गया कुछ समस्या जो गांव में बनी हुई है उसे भी निस्तारित किया जाएगा। गांव की समस्या गांव के समाधान नमक जैन चौपाल में सभी विभाग के लोगों को अवगत कराया जाता है लेकिन हुसैनपुर में कुछ ही विभाग के लोग मौजूद थे। मौके पर लेखपाल, बिजली विभाग, और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोई भी मौजूद नहीं रहा आखिर क्यों सभी निर्देशों का ऐसे लापरवाह लोग अनुपालन नहीं करते हैं जब मौके पर जिम्मेदार ही नहीं मौजूद रहेंगे तो समस्या किससे सुनाएंगे समाधान तो दूर की बात है।
コメント