जन्मोत्सव का कार्यक्रम एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण!...राज्य मंत्री और एमएलसी ने दिव्यांगों में वितरित किया ट्राई साईकिल

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शुक्रवार को विकास खण्ड सैदपुर के परिसर में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को 96 ट्राई साईकिल, 1 एम आर किट एवं 3 अंध छड़ी का वितरण किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गयां।
कार्यक्रम मे मुख्य अथिति राज्य मंत्री स्वन्तत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालू, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, दिव्यांगज जन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, समाज सेवी सविता सिंह एवं महिला शक्ति केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा केक काटकर 20 महिलाओं को बेबी किट व तौलिया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।
Comments