जनसेवा की मिसाल!...अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव का हुआ स्थानांतरण,दी गई भावनात्मक विदाई
- alpayuexpress
- Jun 17
- 1 min read
जनसेवा की मिसाल!...अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव का हुआ स्थानांतरण,दी गई भावनात्मक विदाई

प्रदीप कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार
जून मंगलवार 17-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में अपनी ईमानदार, पारदर्शी और जनहितकारी कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले अधिशासी अधिकारी (ईओ) वीरेंद्र राव का स्थानांतरण अकबरपुर नगर पालिका परिषद में कर दिया गया है। उनके स्थानांतरण की सूचना मिलते ही नगर में जहां एक ओर भावनात्मक विदाई का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए नगरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वीरेंद्र राव की नियुक्ति 16 दिसंबर 2021 को नौतनवा नगर पालिका परिषद (जनपद महाराजगंज) से मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद में हुई थी। उन्होंने न सिर्फ मोहम्मदाबाद बल्कि नगर पंचायत बहादुरगंज का अतिरिक्त प्रभार भी बखूबी संभाला। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क मरम्मत, नगर सौंदर्यीकरण तथा विभिन्न नगर विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रशासनिक क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्य निष्पादन शैली ने मोहम्मदाबाद को नगर निकायों के बीच एक आदर्श के रूप में स्थापित किया। पारदर्शी प्रशासन और आम नागरिकों से सीधे संवाद की उनकी नीति ने उन्हें जनमानस में लोकप्रिय बनाया।
नगर पालिका अध्यक्ष रईस अहमद, सभी सभासदों और नगरवासियों ने वीरेंद्र राव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नागरिकों का कहना है कि ईओ राव के प्रयासों से नगर में वास्तविक बदलाव देखने को मिले, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
स्थानांतरण के पश्चात वीरेंद्र राव अब अकबरपुर नगर पालिका परिषद में अपनी सेवाएं देंगे। नगरवासी उम्मीद करते हैं कि वे वहां भी अपने काम के उसी समर्पण और पारदर्शिता को कायम रखेंगे।
Comments