top of page
Search
alpayuexpress

जनसमस्याओं और विकास की योजनाओं को लेकर!..भाजपा नेता पीयूष राय ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

जनसमस्याओं और विकास की योजनाओं को लेकर!..भाजपा नेता पीयूष राय ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


ग़ाज़ीपुर। मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनसमस्याओं और विकास की योजनाओं को लेकर भाजपा नेता पीयूष राय ने प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान पीयूष राय ने मंगई नदी से किसानों को होने वाली समस्याओं के निराकरण, बकाया वसूली के नाम पर बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों द्वारा नकारात्मक व्यवहार किये जाने आदि मसलों को सीएम के समक्ष रखा। साथ ही गोड़उर में बन रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का नामकरण महर्षि कश्यप के नाम पर करने की मांग की। सीएम योगी ने पीयूष राय की बातों और मांगों को सुनने के बाद सकारात्मक आश्वासन भी दिया है। इस दौरान जनपद की सियासी गतिविधियों की चर्चा भी की।

पूर्व भाजपा विधायक स्व0कृष्णानन्द राय के पुत्र पीयूष राय ने बताया कि मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की तमाम जनसमस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या मंगई नदी से किसानों को होने वाली परेशानी है। जिसके कारण उनकी खेती पर बुरा असर पड़ता है। इस समस्या के निराकरण की मांग भी मुख्यमंत्री जी से की गई है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page