top of page
Search

जनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

  • alpayuexpress
  • Feb 3, 2023
  • 2 min read

जनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनरल स्टोर के थोक दुकान में लगी भीषण आग लगभग25 लाख का संपत्ति का हुआ नुकसान ऊपर परिवार सो रहा था मालवीय नगर वार्ड नंबर 3 सुंदरलाल जायसवाल के मकान में किराए के मकान में जनरल स्टोर की दुकान में सर्किट शॉट्स से लगी आग आज सैदपुर वासियों को दमकल विभाग आधा अधूरा बना हुआ है सभी को मायूसी छाई हुई है बनकर तैयार हो गया हो तो शायद आग पर काबू पा लिया होता वही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अशोक त्रिपाठी अपने कर्मचारियों के साथ टैंकर और जेसीबी मौके पर पहुंचे

लगभग रात्रि 11:00 बजे दमकल विभाग की गाड़ी लगभग 2 घंटे बाद पहुंची इसी तरह नगरवासी और दमकल विभाग आग पर काबू पा लिया और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ जिसमें मकान और मोटरसाइकिल छत्ती हुआ मकान मालिक सुंदरलाल जायसवाल के पुत्र शुभम जयसवाल ने बताया 10:30 बजे रात में नीचे आया ताला बंद करने दो कुछ ऐसा आग वगैरा नहीं लगाता है लेकिन जब 10:40 पर आवाज धमाका होना चालू हुआ तो मुझे लगा कि कुछ पटाखे बज रहे हैं शादी वगैरा के फिर बाद में नीचे आया 1050 पर तो आग पूरी लहक रही थी मारी बाइक में भी आग लग चुकी थी फिर उसके बाद सब को घर में से बाहर निकाला गया उसके बाद बाहर आकर के सभी को फोन वगैरह मिला करके 15:20 मिनट में टैंकर और जेसीबी वगैरह गाड़ी आ गई थी जिसके वजह से 1 घंटे में आग भाग थोड़ा कम हो गई कुछ 2 घंटे के बाद आग पर पूरी तरीके से जो है काबू पाया गया किसी प्रकार का जान का खतरा नहीं हुआ लेकिन मकान में काफी नुकसान हुआ है और दुकान जिनकी थी उनकी दुकान में जो भी माल था पूरी तरीके से खत्म हो गया सब जलकर खाक हो गया है मौके पर पहुंचे कोतवाल एसडीएम सैदपुर क्या तहसीलदार सैदपुर चौकी इंचार्ज सैदपुर मौजूद रहे

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page