top of page
Search

जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध!...कराने के उद्देश्य से लिए गए 10 नमूने

  • alpayuexpress
  • Feb 16, 2024
  • 2 min read

जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध!...कराने के उद्देश्य से लिए गए 10 नमूने


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद गाजीपुर के आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर०सी० पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर ०पी ०सिंह एवं बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने छापा मारकर निरीक्षण करते हुए जॉच हेतु खाद्य पदार्थों एवं औषधियों के 10 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये ।जिनके विवरण निम्नवत है — जिसमें हार्लिक्स फूड सप्लीमेन्ट का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार , गाजीपुर स्थित शालू मेडिकल एजेन्सी के प्रतिष्ठान से लिया गया है । मैनकाइण्ड प्रोटीन पाउडर फूड सप्लीमेन्ट का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार , गाजीपुर स्थित अमित मेडिकल एजेन्सी के प्रतिष्ठान से लिया गया है । मिल्क सीरियल बेस्ड कम्पलीमेन्ट्री फूड सप्लीमेन्ट (नेस्ले सेरेलैक) का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार , गाजीपुर स्थित विकास मेडिकल एजेन्सी के प्रतिष्ठान से लिया गया है ,न्यूट्रास्यूटिकल फार चिल्ड्रेन्स (हेल्थ ओ०के० ब्राण्ड) फूड सप्लीमेन्ट का 01 नमूना न्यू मार्केट मिश्रबाजार , गाजीपुर स्थित गणेशम कार्तिकेय फार्मास्यूटिकल्स के प्रतिष्ठान से लिया गया है।वही न्यू मार्केट मिश्रबाजार गाजीपुर स्थित धनवन्तरि मेडिकल स्टोर से 04 संदिग्ध औषधियों के नमूनें औषधि निरीक्षक द्वारा संग्रहित किये गये है।वही मिष्ठान मे बूॅदी के लड्डू का नमूना दुल्लहपुर के गाजीपुर स्थित सिद्धि विनायक स्वीट हाउस के प्रतिष्ठान से लिया गया है।मिश्रित दूध का नमूना चकसेन उर्फ खलिसापुर से ज्ञानेन्द्र यादव दूधिया से लिया गया है ।

बता दें कि उक्त संग्रहित नमूनें जॉच हेतु औषधि/खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उ०प्र० , लखनऊ प्रेषित किया जा रहें है और जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट-1940/ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी । जनपदीय प्रवर्तन दल में आर०सी० पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् , आर०पी० सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं बृजेश कुमार मौर्य , औषधि निरीक्षक तथा अवधेश कुमार, गुलाबचन्द गुप्त , राजीव कुमार सिंह , विरेन्द्र यादव , खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित रहें ।

दिनांक 15.02.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल , वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ०एस०डब्ल्यू वैन के माध्यम से (सैदपुर तहसील क्षेत्र) जनपद गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 33 नमूनें जॉच किये गये । तहसील सैदपुर स्थित नन्दगंज गाजीपुर में एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से मिल्क स्वीट्स के 11 नमूने , अन्य स्वीट्स के 10 नमूनें , दाल के 02 नमूनें , तेल के 02 नमूनें , मसाले के 06 नमूनें , एवं अन्य खाद्य पदार्थ के 02 नमूनें समेत कुल 33 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से मिल्क स्वीट के 01 एवं 02 अन्य स्वीट्स के नमूनें मानक के अनुरूप नहीं पाये गये है।मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। एफ०एस०डब्ल्यू वैन का संचालन, आर०पी० सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में समला प्रसाद यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं मो० हनीफ लैब टेक्नीशियन के द्वारा किया गया।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page