top of page
Search
alpayuexpress

जनप्रतिनिधियों ने नहीं पूरी की अपनी जिम्मेदारी!...तो ग्रामीणों ने मौजूद समस्या को दूर करने का अपने कंधे पर उठाया जिम्मा

आखिरकार ग्रामीणों ने खुद उठाया बीड़ा...पढ़े पूरी ख़बर


जनप्रतिनिधियों ने नहीं पूरी की अपनी जिम्मेदारी!...तो ग्रामीणों ने मौजूद समस्या को दूर करने का अपने कंधे पर उठाया जिम्मा


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )


नवम्बर शनिवार 30-11-2024

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर सैदपुर क्षेत्र के महुलियां गांव में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी जिम्मेदारी जब पूरी नहीं की गई तो ग्रामीणों ने इसका जिम्मा अपने कंधे पर उठाया और गांव में मौजूद समस्या को दूर करने लगे। गांव स्थित एक खेत में नाली का पानी बह रहा था। जिसके चलते खेत में खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही थी। जिस पर ग्रामीणों ने कई बार गांव के प्रधान गोपाल यादव से गुहार लगाया कि उन्होंने इसका संज्ञान तक नहीं लिया, जिससे फसल बर्बाद होती ही रही। आखिरकार ग्रामीणों ने खुद इसका बीड़ा उठाया और ईंट के टुकड़े आदि निजी धन से खरीदकर मंगवाया और श्रमदान करके नाली खोदकर खेत में लगे पानी को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान ने पानी निकलवाना तो दूर, जब हम काम कर रहे थे तो उल्टा पानी छोड़वाकर काम को बाधित करने का भी प्रयास किया। बरहहाल, अस्थाई रूप से अब ये समस्या दूर हो चुकी है। इस मौके पर श्रमदान करने वालों में बीडीसी रमेश यादव, अरविंद यादव, संदीप यादव, अभिषेक यादव आदि रहे।

6 views0 comments

Comments


bottom of page