- alpayuexpress
जनपद में 24 घंटे में सात प्रवासी कोरोना पाजिटिव, संख्या हुई 15
(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट)
मई शुक्रवार 15-5-2020
जनपद में 24 घंटे में सात प्रवासी कोरोना पाजिटिव, संख्या हुई 15
*गाजीपुर :* जनपद में 24 घंटे में सात प्रवासियों के कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। अब ऐसे संक्रमित प्रवासियों की जनपद में संख्या 15 हो चुकी है। मेडिकल टीम अब इन संक्रमितों को उपचार के लिए वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटा है।
मुंबई से जनपद के विभिन्न ब्लाकों में तीन से चार पूर्व आए प्रवासी लगातार कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं। बिरनो ब्लाक गोपालपुर गांव में एक महिला समेत पांच लोग, मनिहारी के भरथना गांव में एक व जखनियां के भिखमपुर गांव में आया एक प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन गांवों को सील करने के साथ उपचार के लिए ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि 24 घंटे में सात प्रवासी कोरोना पाजिटिव मिले हैं।