"जनता दरबार" में वेदी राम विधायक ने सुनी जनता की फरियाद!...तत्काल कार्यवाही करने के हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय विधायक वेदी राम के द्वारा लगातार जनता के हित में कार्य किया जा रहे हैं जिससे वह जनता में लगातार अपने कर्तव्य सेवा से सुर्खियों में बने रहते हैं और दिन प्रतीदिन जखनियां के लोकप्रिय यशस्वी विधायक माननीय वेदी राम अपने जखनियां के सर्व समाज में दलगत हट सबकी फरियाद सुनने के लिए जनता दरबार लगाकर अपने पार्टी कार्यालय अम्बेडकर मोड हंसराजपुर में सुबह 9:00 बजे से जनता दरबार में बैठकर के सबकी बारी-बारी फरियाद और समस्या सुनते हैं और तत्काल जिस विभाग का मामला है उस विभाग के अधिकारी से तत्काल उसपर कार्यवाही हेतु आदेशित करते हैं ,जिससे गरीब असहाय और दबे कुचलें और महिलाएं अपनी समस्या के निस्तारण हेतु बिधायक से निर्भीक मिल फरियाद करतीं हैं।आज बहरियाबाद थाना अंतर्गत भरथपुर गांव में दो माह पूर्व हुए यूवतियां से छेड़खानी और बृद्धा महिला को मारकर घायल करने में बृद्धा के मृत्यु के बाद बहरियाबाद थाना प्रभारी द्वारा पीडित परिवार को न्याय न मिलने की फरियाद पर तत्काल थाना प्रभारी पर चार्ज शीट में देरी करने का कारण जान कर,तत्काल मामले में नियमों अनुसार कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन से अवगत कराते हुए आदेशित किया। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके क्षेत्रीय विधायक वेदी राम जी के द्वारा हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले विधायक की इसी कार्य शैली से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के दिलों में आज वेदी राम राज कर रहे हैं
Comments