जगमगाते दीपों से हुआ मां गंगा का शृंगार!...काशी के बाद लहुरी काशी में जगमगाए दीप
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर तहसील काशी के बाद लहुरी काशी भी पीछे नहीं रही
जब दीपों की मालाएं सजती हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे रोशनी के जगमग हार से मां गंगा का शृंगार हुआ है. इस अद्भुद छटा को देखकर ऐसा लगता है कि आसमां से तारे जमीन पर उतर आए हैं. इस अलौकिक दृश्य को देखने बड़ी संख्या में भारतीय और ग्रामीण क्षेत्र इस मौके पर समाज सेवा के काजल किन्नर भी कलाकारों को प्रोत्साहन करती नजर आई . ये नजारा जब खुद भगवान देव दीपावली मनाने स्वर्ग से काशी के घाटों पर उतरेंगे.130 दीपों से घाटों को रोशन करेगी. सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए थे कलाकारों द्वारा कुछ झांकियां प्रस्तुत किया गया झांकियां देखने के लिए बहुत काफी भीड़ उमड़ी थी अवनीश चौबे ने बताया इस बार झांकियां ऐसी है जैसे मालूम की भगवान स्वयं पृथ्वी पर पधारे हैं इस मौके पर कमेटी के लोग और प्रशासन काफी चुस्त नजर आई
Comments