जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में!...परिवार नियोजन के तहत 15 महिलाओं का निशुल्क नसबंदी का सफल कार्यक्रम हुआ संपन्न
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार के टीम ने आज 15 महिलाओं का निशुल्क नसबंदी कार्यक्रम चलाया गया
जिसमें गांव के आशा के माध्यम से परिवार नियोजन के तहत 15 महिलाओं का सफल नसबदी के साथ उनका घर तक जाने के लिए एंबुलेंस दवा और सरकार से मिलने वाला अनुदान पूरी तरह से नि:शुल्क दिया गया ।इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट बसन्त कुमार ने बताया कि 15 महिलाओं को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराया गया। इस मौके पर के चीफ फार्मासिस्ट बसंत कुमार ,दया शंकर प्रसाद ,एनम निर्मला यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Comentários