जखनिया बाजार स्थित कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर लाखों का सामान जलकर खाक।
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनिया। आज बीती रात जखनिया बाजार स्थित सन्नो वस्त्रालय मैं रात्रि लगभग 9:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया नई सड़क जखनिया स्थित गफ्फार अंसारी की दुकान लगभग 20 से 25 वर्ष पुरानी है जिसमें कपड़े की दुकान वह सिलाई सेंटर चलती है आग लग जाने के कारण लगभग 25 से 30 लाख अनुमानित नुकसान हुआ। गनीमत यह रही कि दुकान के अगल-बगल भी काफी नामचीन वह बड़ी दुकाने सटी हुई है आग के चपेट में आने से बच गई नहीं तो यह हादसा और भी भयावह स्थिति को उत्पन्न करता। दुकान के मालिक गफ्फार अंसारी काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं दुकान का सारा कार्यभार उनकी पुत्री सन्नो अंसारी ही देखती हैं उनसे बात करने पर उन्होंने बताया अब तक की जितनी भी जमा पूंजी थी वह सब दुकान में ही थी आग की चपेट में आने से अव शेष कुछ भी नहीं बचा। वही सूचना पाकर मौके पर कोतवाली भुडकुडा़ की कोतवाल तारावती अपने हम राहियों सहित मौके पर तुरंत पहुंची सीओ रविंद्र कुमार एवं एसडीएम जखनिया आशुतोष कुमार श्रीवास्तव भी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने संज्ञान में लिया वह आग बुझाने में काफी मदद की मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड को भी बुलवाया गया वही बाजार के दुकानदारों वह क्षेत्रीय नागरिकों ने आग बुझाने में काफी मशक्कत करते हुए आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना से परिवार काफी गम में है।
Comments