top of page
Search
alpayuexpress

जखनिया बाजार में लगे भीषण जाम की वजह से!...आउटर सिग्नल पर आधे घंटे खड़ी रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन

जखनिया बाजार में लगे भीषण जाम की वजह से!...आउटर सिग्नल पर आधे घंटे खड़ी रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया बाजार में यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से आए दिन जाम की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ता है ।सबसे विकट स्थिति उसे वक्त होती है जब कोई ट्रेन क्रॉस करने के लिए रेलवे फाटक बंद होने से पहले क्रॉसिंग पर भीषण जाम लग जाती है। ऐसा ही वाक्या आज जखनिया बाजार में हुआ ,जखनिया बाजार में स्थित रेलवे क्रॉसिंग 1:00 से ही जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे ।तभी 2:00 बजे सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को क्रॉस करने के लिए गेटमैन सूबेदार जैसे ही गेट गिरने की कोशिश की तभी देखा की सड़कों के भीषण जाम लगी है।वाहन चालकों को बहुत रुकने का प्रयास करते रहे लेकिन लोग जाम में अपने वाहन को को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहे ।वही गेट न बंद होने की वजह से मऊ से जखनिया आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर खड़ी हो गई। एक तरफ जहां यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं आधे घंटे के बाद लिच्छवी एक्सप्रेस जखनियां रेलवे प्लेटफार्म पर आकर रुकी ।जाम को समाप्त करने के लिए चार कांस्टेबल काफी मशक्कत किया लेकिन जाम समाप्त नहीं हुआ। तत्काल सूचना मिलने पर कोतवाल तारावती थाने और उपनिरीक्षक और कांस्टेबल ने पहुंचकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कर पाए ।उसके बाद रेलवे फाटक बंद हो सका। गेटमैन सूबेदार ने बताया कि जाम की वजह से 25 मिनट देरी से लिछवी ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। जखनिया में यातायात के नियमों का पालन न करने की वजह से बाइक और वाहन सवार एक दूसरे के आगे खड़ी कर देते हैं ।अगर अपने यातायात नियमों का पालन करते तो इतनी बड़ी जाम की समस्या से लोगों को झेलना नहीं पड़ता।

2 views0 comments

Comments


bottom of page