जखनिया तहसील के सामने जलजमाव का तहसील के अधिकारियों ने किया निरीक्षण,साफ सफाई का दिया तत्काल आदेश
- alpayuexpress
- Jul 15, 2023
- 1 min read
जखनिया तहसील के सामने जलजमाव का तहसील के अधिकारियों ने किया निरीक्षण,साफ सफाई का दिया तत्काल आदेश

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनिया बाजार सहित तहसील, बीआरसी, सीएचसी, ब्लॉक ,पशु अस्पताल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के परिसर सहित गेट पर बारिश के मौसम में पूरी तरह से तालाब बन जाती है लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि खुद तहसील के तमाम अधिकारी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं एक तरफ जर्जर सड़क दूसरी तरफ जलजमाव काफी नरकीय बन गई है। कई समाजसेवी और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पत्र देकर समस्या का निजात दिलाने की मांग किए थे जिसके बाद आज तहसीलदार अमित शेखर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, बी ओ निर्लेंदु चौधरी, नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य ने जलजमाव काली निरीक्षण किए। तथा उन्होंने नाली के साफ-सफाई का तत्काल आदेश किए और ग्राम प्रधान द्वारा कल से इस समस्या का समाधान के लिए निर्देश दिए।
Comments