जखनियां/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
जखनियां में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन!....सुने गए फौजदारी के 210 व सिविल वाद के 6 मामले
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर स्थानीय तहसील के ग्राम्य न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक दंडाधिकारी सुनील गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान सिविल वाद के 6 व फौजदारी के 210 मुकदमों की सुनवाई करने के साथ ही उचित अर्थदंड लगाया। दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुना और आपसी समझौता कराया। जिसमें सिविल वाद के पुराने लंबित 2004, 2013, 2016, 2021 व 2022 के साथ ही फौजदारी से जुड़े मुकदमे रहे। इस मौके पर दोनों पक्ष के वादियों के साथ संबंधित अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comentários