जखनियां ब्लॉक परिसर में सरकारी दवा रास्ते पर!...बिखरा हुआ मिलने से,मचा हड़कंप
- alpayuexpress
- Nov 19, 2023
- 1 min read
जखनियां ब्लॉक परिसर में सरकारी दवा रास्ते पर!...बिखरा हुआ मिलने से,मचा हड़कंप

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां ब्लाक के परिसर में सरेआम तीन जगह पर बड़े पैमाने पर सरकारी महिलाओं को वितरित करने वाले टॉनिक,वायरल बुखार,खांसी की सिरप की दवा जगह-जगह फेंकी हुई मिली। एक तरफ बहुत ऐसे लोग हैं जिनको सरकार की दवा मुश्किल से उपलब्ध हो पाते हैं लेकिन जखनियां ब्लाक के परिसर में इस तरीके से दवा को फेंकने से लोगों में चर्चाएं आम है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सारे दवाएं एक्सपायरी डेट के हैं।ऐसे लगता है को किसी अराजक तत्वों ने दवा को फेंका है इसकी जांच कराते हैं।
Comments