जखनियां तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर!...महिला की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई,एंटी करप्शन वाराणसी का नंबर भी जारी
- alpayuexpress
- Jun 15
- 2 min read
जखनियां तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर!...महिला की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई,एंटी करप्शन वाराणसी का नंबर भी जारी

संतोष नाई वरिष्ठपत्रकार
जून रविवार 15-6-2025
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर जखनियां तहसील एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते चर्चा में है। हंसराजपुर बभनौली निवासी पूनम देवी पत्नी राजकुमार वर्मा ने तहसील के राजस्व कर्मचारियों, विशेषकर कांगो और संबंधित लेखपाल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एक महीना पूर्व गाजीपुर जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र के बावजूद अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पीड़िता पूनम देवी ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम रंजीतपुर (ग्राम सभा) में स्थित है, जिसका आराजी नंबर 141 और 142 है। इन संयुक्त आराजियों से उन्होंने एक बिस्सा भूमि की रजिस्ट्री कराई है, जिस पर वे आवासीय मकान बनवाना चाहती हैं। लेकिन संबंधित कांगो द्वारा मापी और रिपोर्ट प्रक्रिया में जानबूझकर टालमटोल किया जा रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी उन्हें बार-बार तहसील आने को मजबूर कर रहे हैं, लेकिन फिर भी समाधान नहीं कर रहे।*_जखनियां तहसील में,भ्रष्टाचार की खुली तस्वीर_*ग्रामीणों के अनुसार जखनियां तहसील में "बिना चाय-पानी" के कोई भी काम नहीं हो रहा है। क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राजस्व विभाग के कई कर्मचारी खुलेआम रिश्वत की मांग करते हैं। लोगों का कहना है कि तहसील में अगर किसी को जमीन संबंधी नापी, रिपोर्ट या दाखिल-खारिज कराना है, तो बिना पैसे के फाइलें आगे नहीं बढ़तीं।*_जिलाधिकारी अविनाश कुमार से पीड़ित महिला ने की,हस्तक्षेप की मांग:-_* पीड़िता पूनम देवी के अनुसार उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी जिलाधिकारी से मिलकर प्रकरण की जानकारी देने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि अगर ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों का प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा।*_एंटी करप्शन ब्यूरो से करें संपर्क:-_* जखनियां तहसील या अन्य किसी क्षेत्र में यदि कोई भी राजस्व कर्मचारी या अन्य सरकारी अधिकारी/कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है, या जानबूझकर फाइलें लंबित रखता है, तो तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो, वाराणसी से संपर्क करें।*_एंटी करप्शन वाराणसी हेल्पलाइन नंबर:_* 📞 94544 55334(यह नंबर एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी का अधिकृत मोबाइल नंबर है, जिस पर आप फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।)*_जिम्मेदार प्रशासनिक रवैये की दरकार:-_* यह मामला न सिर्फ एक महिला की निजी परेशानी का है, बल्कि पूरे तहसील सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार का एक गंभीर उदाहरण भी है। ऐसे में जिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से इस मामले में संज्ञान लेकर दोषी राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
Comments