जखनियां की सड़कों पर कीचड़युक्त पानी जमा होने से!...फिसलन की समस्या से पैदल चलना भी दूभर
- alpayuexpress
- Feb 23, 2024
- 1 min read
जखनियां की सड़कों पर कीचड़युक्त पानी जमा होने से!...फिसलन की समस्या से पैदल चलना भी दूभर

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बे मौसम बरसात से कुछ क्षेत्रीय इलाकों में यातायात करने वाले ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में जखनियां में बीते 3 दिनों से हर रोज बारिश हो रही है। गुरूवार को भी बारिश होने के चलते जहां क्षेत्र में ठंड बढ़ गई, वहीं बारिश के चलते बाजार में फिसलन बढ़ गई। तहसील मुख्यालय से यूनियन बैंक, परसूपुर, भुड़कुड़ा जाने वाली सड़क पर कीचड़ का अंबार लग गया है। जिससे हुई फिसलन से अब लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सड़कों पर कीचड़युक्त पानी जमा होने से सड़क पर तेज गति से चल रहे वाहनों से निकले छींटे व कीचड़ अब दुकानों में भी जा रहे हैं, जिससे दुकानदार भी परेशान हैं। वहीं सब्जी मंडी, सोनारी गली, रेलवे स्टेशन चौराहे तक की सड़कों पर कीचड़ होने से रेलवे स्टेशन जा रहे यात्रियों का भी बुरा हाल है। इतनी समस्या होने के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे पड़े हैं। जिससे बाजार आने वालों व बाजारवासियों में आक्रोश पनप रहा है।
Comments