जखनियां आईटीआई कैंपस में लगा निशुल्क रोजगार मेला!...410 युवाओं को मिली नौकरी
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर साबिर एस अली नेशनल प्राइवेट आईटीआई जखनियां में निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में निदेशक आमीर अली ने बताया कि रविवार को आईटीआई कैंपस में निशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया था जिमसे उत्तर प्रदेश और बिहार के आईटीआई एनसीवीटी/एससीवीटी पास करीब 500 बेरोजगार ने भाग लिया। सभी लोग आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर कैंपस सलेक्शन के लिए आये थे। 500 प्रतिभागियों में टाटा मोटर्स सानंद अहमदाबाद गुजरात कंपनी ने 410 नौजवानों को नियुक्ति पत्र जारी किया। यह नौजवान शीघ्र ही ट्रेनिंग करके कंपनी में जॉब करने लगेंगे। आमीर अली ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद में किसी भी संस्थान से आईटीआई पास नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।
Comments