top of page
Search
alpayuexpress

जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि के अध्यक्ष बने पारस नाथ राय तथा उपाध्यक्ष राकेश यादव

जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि के अध्यक्ष बने पारस नाथ राय तथा उपाध्यक्ष राकेश यादव


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


ग़ाज़ीपुर:- जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि जंगीपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव म़े भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हो गया।आज सुबह 11-30 बजे.अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय तथा उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा जिला मंत्री राकेश यादव ने एक- एक सेट मे अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी अनुराग राय को सौंपा।

नामांकन पत्र जमा करने के निर्धारित समय तक अन्य नामांकन न होने पर चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर सिखड़ी निवासी पारस नाथ राय तथा उपाध्यक्ष पद पर बरही निवासी भाजपा जिला मंत्री राकेश यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारस नाथ राय ने कहा कि हम संस्था के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे तथा सरकार के नीति सबका साथ, सबका विकास एवं किसानों कि आय दोगनी करने के लिए जो कुछ भी संभव होगा बोर्ड के साथ मिलकर वह कार्य करेंगें।

जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि जंगीपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव मे कुल 14 मतदाताओं (संचालकों) मे 11 संचालकों का चयन पहले ही निर्विरोध हो चुका था जबकि संचालक के दो पदों पर कल बुधवार को जंगीपुर मे हुए चुनाव मे भारी गहमागहमी के बीच गाजीपुर सदर ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी सुर्यनाथ यादव ने अपने विपक्षी गोपाल यादव को 8 मतों से हराया, जबकि मनिहारी ब्लाक से भाजपा समर्थित श्रीकृष्ण सिंह ने विपक्षी ओमप्रकाश यादव को 5 मतों से शिकस्त दिया। शासन द्वारा नामित एक पद पर जितेन्द्र नाथ पांडेय मरदह को नामित किया गया है।

मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिन्दाबाद के नारे के साथ पारस नाथ राय और राकेश यादव को फूल मालाओं से लाद दिया तथा मिष्ठान वितरण कर बधाई दी ।

इस अवसर पर सरोजेश सिंह,प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय,मन्नू राजभर,अभिमन्यु सिंह,दुर्गैश सिंह,चतुर्भुज चौबे,अनिल राजभर,विनोद राय टुनटुन,रामविलास गुप्ता,इन्द्रदेव कुशवाहा, रामलखन मौर्य, जोगिंदर राय,दयाशंकर सिंह ,दीपक सिंह,गुलाब कुशवाहा, रामाश्रय चौहान, लहजू कुशवाहा,अनिल आदि उपस्थित रहे।

7 views0 comments

Comments


bottom of page