जंगीपुर लावा!...सड़क निर्माण की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने डीएम को सौंपा पत्रक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव एवं जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्रक दिया। पत्रक देते हुए बताया कि जंगीपुर लावा सुभाखरपुर रायपुर मार्ग कई वर्षों से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें क्षेत्र के पढ़ने वाले छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, व्यापारी, व किसान आये दिन दुर्घटना का शिकार बनते रहते हैं इस मार्ग के निर्माण में होने से जनता में बहुत बड़ा आक्रोश है ,इस क्षेत्र की सड़क निर्माण की बड़ी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी, प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता गाजीपुर को कई बार पत्रक देकर निर्माण की बात कर चुके हैं, इसके बावजूद भी जनता की इतनी बड़ी समस्या पर सरकार और प्रशासन का ध्यान नहीं जा पा रहा है। इसे देखते हुए आज जिलाधिकारी गाजीपुर से 15 दिन के अंदर सड़क पर कार्य शुरू करने की मांग करते हुए इस बात को कहा की अगर कार्य शुरू नहीं हुआ तो 15 दिन के बाद जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्रेष्ठ रामधारी यादव डॉक्टर नन्हकू यादव ,वंश बहादुर कुशवाहा, रविंद्र प्रताप यादव, सूरज राम बिन्द, डॉक्टर समीर सिंह, दिनेश यादव, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, वंशराज यादव, सग्गू यादव, दारा यादव ,विंध्याचल यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments