जंगीपुर पुलिस ने!....पहेतिया बाजार से गाजा कारोबारी सेल्समैन को किया गिरफ्तार,ठेकेदार वीरेंद्र पांडे हुवा फरार।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जंगीपुर:- गाजीपुर जनपद मैं भांग की दुकानों पर अवैध तरीके से खुलेआम बिक रहा है मादक पदार्थ गाजा लगातार खबरों के बाद आज पहेतिया बाजार से पहेतिया भांग की दुकान पर भांग के दुकानदार द्वारा 10 वर्ष की बच्ची के माध्यम से गांजा बिकवाते हुए वीडियो हुआ वायरल उसके बाद जंगीपुर पुलिस ने सेल्समैन को गांजे सहित किया गिरफ्तार ठेकेदार हुवा फरार आपको बताते चलें कि गाजीपुर जनपद में भांग की दुकानों पर अवैध तरीके से मादक पदार्थ गांजे का कारोबार फल फूल रहा है उसको लेकर लगातार ट्विटर व प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लगातार खबरें छप रही हैं उसके बावजूद भी अबकारी बिभाग के आला अधिकारी जाने क्यों चुप्पी साधे हुए हैं
गाजीपुर जनपद में तीन से चार गांजा के ठेकेदारों ने जमा रखा है अपना सिक्का जैसे पिंटू पांडे, धर्मेंद्र सिंह ,मुन्ना सिंह व पिंटू सिंह
गाजीपुर जनपद में सदर बस स्टैंड, चौकिया बाजार, हंसराजपुर बाजार, पहेतिया बाजार, बुजुर्गा, शादियाबाद, सिरगिठा, सीखड़ी, मरदह, मटेहु, जमानिया ,मोहम्मदाबाद, जितनी भी भांग की दुकान है गाजीपुर जनपद में उन दुकानों पर खुलेआम गाजा बिकता नजर आ रहा है वही ताजा मामला पहेतिया का है जहां ट्विटर हैंडल पर खबरों को ट्वीट किया गया उसके बाद, आईजी रेंज बनारस व डायल 112 पर कारवाई आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया और जो पहेतिया में सेल्समैन 10 वर्ष की बच्ची से गाजा बिकवा रहा था उसको पुलिस ने गाजे के साथ धर दबोचा आखिर गाजा के कारोबारियों पर आबकारी विभाग क्यों नहीं कार्रवाई कर रहा क्यों चुप्पी साधे हुए हैं क्या कमीशन का खेल इसे ही कहा जाता है कि पैसे के नशे में कर्मचारी चुप्पी साध लेते हैं।
Comments