जंगीपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
जंगीपुर पुलिस का गुड वर्क!...सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाथ में नाजायज तमंचा लेकर नाचने वाला युवक तमंचे के साथ हुआ गिरफ्तार
आदित्य कुमार जिला पत्रकार
जंगीपुर/गाजीपुर:- सोशल मीडिया ट्विटर पर, हाथ में तमंचा लेकर नाचने का विडियो वायरल करना मनबढ़ युवक को भारी पड़ गया। कानून के लम्बे हाथ के साथ पुलिस आखिरकार उस युवक तक पहुंच गई और नाजायज तमंचे के साथ उसे हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि गत वुधवार चौदह दिसम्बर को ट्वीटर पर वायरल वीडियो में एक युवक अपने हाथों में तमन्चा लेकर डान्स करता पाया गया। जनपदीय पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के अन्तर्गत पुलिस, हाथो में तमन्चा लेकर डान्स करते युवक की तस्दीक में लग गयी। विडियो की तस्दीक करते हुए , थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने क्षेत्र में विडियो दिखाया तो उस नाचते हुए युवक की शिनाख्त हो गयी। फिर क्या पुलिस टीम ने जानकारी के बाद उसे धर दबोचा। अभियुक्त गांधी यादव उर्फ करन यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम सोहबतिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है।
Comments