जंगीपुर पुलिस का गुड वर्क!...दो अलग-अलग आपराधिक मामलों में देशी तमन्चा,जिन्दा कारतूस सहित दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना जंगीपुर पुलिस में दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की उल्लेखनीय है कि गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह को चेंकिंग के दौरान बेसो नदी पुल के पास समय सुबह 4 बजे अभियुक्त रणजीत यादव उर्फ रंजीत पुत्र राजबली निवासी ग्राम ईजरी थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष एक अदद तमन्चा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। इस मामले में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थाना श्री अमित कुमार पाण्डेय,हेड कांस्टेबल मुन्शीलाल,कांस्टेबल रोहित यादव थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

वहीं दूसरे मामले में जंगीपुर पुलिस द्वारा देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को चेंकिंग के दौरान खिलवा मोड़ के पास समय से 1.40 सुबह मुकदमे में वांछित अभियुक्त मुख्तार पुत्र स्वर्गीय खेदू यादव निवासी ग्राम खिलवा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष एक अदद तमन्चा देशी .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्री शिवमणि त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार,कांस्टेबल उमेश जायसवाल,कांस्टेबल संजीव कुमार थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Commenti