जंगीपुर नगर पंचायत में विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का फीता काटकर हुआ उद्घाटन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सोमवार को जंगीपुर नगर पंचायत में विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत उपक्रम गाजीपुर गाजीपुर मनीष कुमार निषाद ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर मनीष कुमार निषाद ने कहा कि जंगीपुर नगर पंचायत में नया उपखंड कार्यालय खुलने से हजारों उपभोक्ताओं को बहुत लाभ मिलेगा मुख्य रूप से जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल से संबंधित समस्या होती है उनको जनपद स्थित विद्युत कार्यालय पर जाना पड़ता था साथ ही उपभोक्ता का आर्थिक शारीरिक और समय का भी नुकसान होता था अब बिजली से संबंधित जो कोई भी समस्या होगी इस उपखंड कार्यालय पर बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकेगा मुख्य रूप से बिल सुधार लोड बढ़वाना, नए कनेक्शन से संबंधित कार्य किए जा सकेंगे। कार्यालय पर कर्मचारी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मौजूद रहेंगे अगर किसी प्रकार की जरूरी समस्या आई तो उसके लिए अत्यधिक भी समय देने का काम करेंगे अति आवश्यक कार्य होने पर कार्यालय पर उपल्ब्ध नंबर 7379872010 पर संपर्क कर समस्या और सुझाव उपभोक्ता दे सकेंगे।
Comments