top of page
Search

जंगीपुर नगर पंचायत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का!..कार्यकर्ता सम्मेलन जंगीपुर माडर्न स्कूल के प्

alpayuexpress

जंगीपुर नगर पंचायत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का!..कार्यकर्ता सम्मेलन जंगीपुर माडर्न स्कूल के प्रांगण मे हुआ समपन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- जंगीपुर नगर पंचायत क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन जंगीपुर माडर्न स्कूल के प्रांगण मे समपन्न हुआ ।सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जनता के हर उम्मिदों पर खरा,समाज के प्रत्येक वर्ग के सम्मान और विकास की मजबूत योजनाओं के माध्यम से देश प्रदेश के सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण भौतिक विकास का काम भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे कर रही है।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के अत्यंत पिछड़े और विकास से अछूते क्षेत्रों मे भी केन्द्र और प्रदेश सरकार कि योजनाओं का प्रभाव बिना भेद दिखाई दे रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमारा अपना जिला है।उन्होंने कहा कि सिर्फ जंगीपुर नगर पंचायत मे 1500 से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास,मजबूत सड़कों का जाल,प्रत्येक परिवार को शौचालय,दोहरी और विद्युतिकृत रेल लाइन, जनधन खाते के माध्यम से हर व्यक्ति का बीमा,आयुष्मान के माध्यम से निशुल्क पाँच लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा,प्रत्येक व्यक्ति को राशन,किसानों को किसान सम्मान यह हमारी भाजपा सरकार कि देन है।उन्होंने कहा कि डबल इंजन कि सरकार के साथ जंगीपुर नगर पंचायत मे भाजपा कि सरकार जन जन कि सुरक्षा और प्रत्येक व्यक्ति को समृद्धि प्रदान करेगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 1 मई को मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लंका मैदान तथा 28 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री मा बृजेश पाठक जी का मुहम्मदाबाद मे कार्यक्रम प्रस्तावित है।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो शोभनाथ यादव ने कहा कि जाति और वर्ग भेद कि भावना से परे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार मे हर व्यक्ति का सम्मान बढा है।अपराधियों के सफाए से सरकार मे लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। भय,भूख,भ्रष्टाचार और अपराध पर अकल्पनीय प्रभावी नियंत्रण होने से प्रदेश मे सरकार के उच्चतम योग्यता का नया मापदंड स्थापित हुआ है।

नगर पंचायत प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गुप्ता ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बार भाजपा का परचम जंगीपुर मे लहराएगा।और मेरी पहली प्राथमिकता प्रत्येक नगर निवासी के आवश्यक्ताओं को पुर्ण करने के साथ साथ क्षेत्र के भौतिक विकास को समर्पित होगी।

सम्मेलन मे नगर के होनहार युवा सददाम को भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी पट्टा पहनाकर पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कराया।

अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर तथा कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक संकठा प्रसाद मिश्रा ने किया।

सम्मेलन मे नगर पंचायत के प्रभारी प्रमोद चौबे,रमेश सिंह पप्पू,नरेन्द्र सिंह, शैलेष राम,अच्छे लाल गुप्ता,अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, पारसनाथ गुप्ता,राधेश्याम वर्मा रंजू शर्मा, राजेश चौहान, विवेकानंद पांडेय, राकेश यादव,श्याम बली मद्धेशिया, चतुर्भुज चौबे, अनिल राजभर, प्रदीप राजभर, पवनसुत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page