जंगीपुर एसओ अशोक मिश्रा को मिली बड़ी कामयाबी!...व्हाट्सएप के जरिए असलहे के साथ पुलिस को मिली थी तस्वीर

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक नाबालिग की अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। मामला जंगीपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए एक नाबालिक की तस्वीर प्राप्त हुई थी उस फोटो में नाबालिग आरोपी अपनी पेंट में दो असलहे खोसे हुए है। सोशल मीडिया के जरिए मिली उस तस्वीर को लेकर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद फोटो वाले नाबालिग आरोपी की शिनाख्त हुई।

थानाध्यक्ष जंगीपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कदियापुर से चेकिंग के दौरान आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही पर 01 देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामद तमंचा व कारतूस के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Comments