top of page
Search
  • alpayuexpress

छात्र,छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाताओं के जागरूकता रैली को!...डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

छात्र,छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाताओं के जागरूकता रैली को!...डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को रायफल क्लब सभागार में महिला पी0जी कालेज, एम0एच0स्कूल, स्नाकोत्तर महाविद्यलाय एवं विभिन्न विद्यालयो एवं स्काउट गाईट के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाताओं को मतदान करने हेतु हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली कचहरी से प्रस्थान कर नेहरू स्टेडियम जाकर समाप्त हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं एवं निर्वाचन के अधिकारियो को मतदाता की शपथ दिलाई गयी।

उन्होनें कहा कि मतदाता बनना अपने आप मे एक गर्व की बात है इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 01 जून, 2024 को मतदान जरूर करे और आस पास के अपने लोगो एवं दूसरे व्यक्ति को भी प्रेरित करे, क्योकि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओ का वोट करना जरूरी है। उन्होंने सभी विद्यालयो के प्रधानाध्यापाको एवं समस्त विकास खण्डो के ग्राम पंचायतो एवं समाज सेवी संस्थाओ से अपील किया कि नाटक नुक्कड़ के माध्यम से लोगो को जागरूक करे की कोई भी व्यक्ति जिसका अधिकार को वो छूट न पाये। उन्होने लोकतंत्र के महत्व के बारे मे बताते हुए मतदान करने के लिए जागरुक करें। उन्होने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं। दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा। रैली के दौरान छात्र/छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गगन भेदी नारे लगाये जा रहे थे। छात्राओ द्वारा जैसे चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, जागरूक देश की है पहचान हो शत प्रतिशत मतदान, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान, के नारे लगाती रही।

2 views0 comments

Comments


bottom of page