नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति में तहसीलदार ने सरकार की मंशा के अनुरूप छात्राओं में वितरित किए स्मार्टफोन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
नंदगंज। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत मंगलवार को सावित्री महिला महाविद्यालय बरहपुर में अध्ययनरत छात्राओं के तकनीकी शक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वीडीए सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने स्मार्ट फोन वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम में छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान विजय कुमार सब्लू ने कहा शासन की तरफ से स्मार्ट फोन वितरित किए जाने से वर्तमान युवा पीढ़ी पढ़ाई-लिखाई के साथ तकनीकी शिक्षा भी ग्रहण कर सकेगी। इस योजना छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा, साथ ही डिजिटल इंडिया का सपना भी साकार होगा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. दुर्गावती कुशवाहा, अनीता यादव, सुनीता यादव, सोनी सिंह, विनीत शर्मा, अनूप जायसवाल आदि रहे। संचालन लल्लन सिंह व प्रबंधक संतोष सिंह ने आभार ज्ञापित किया। इसी क्रम में रेनबो महिला संस्थान में तहसीलदार नीलम उपाध्याय द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरित किया गया। तहसीलदार ने बताया कि जब वो खुद शिक्षा ग्रहण करने निकलीं तो पिताजी से बहुत ज्यादा सहयोग मिला। इस मौके पर भाजपा नेता कमलेश पांडेय, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी, संरक्षक भानुप्रताप जायसवाल, प्रबंधक अरुण जायसवाल आदि रहे। संचालन मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने किया।
Comments