top of page
Search
alpayuexpress

छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर लगे नारे!...सैंकड़ों छात्र नेताओं ने दिया बड़े आंदोलन की चेतावनी

छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर लगे नारे!...सैंकड़ों छात्र नेताओं ने दिया बड़े आंदोलन की चेतावनी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर लोकनायक बलिया से गाजीपुर होते हुए महामना (बनारस बीएचयू) तक की पदयात्रा पर नागेन्द्र सिंह झुन्नू के नेतृत्व में निकले पदयात्रा में छात्र नेता आदित्य योगी, सूरज गुप्ता, आदर्श मिश्रा, अमित यादव, मदनी नसीम, रोहित कुमार, शैलेश सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह पप्पू, नितेश सिंह, रंजन गुप्ता तथा विकास गुप्ता आदि का तीनों महाविद्यालय पीजी कॉलेज, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज व हिन्दू पीजी कॉलेज के संयुक्त मिलकर छात्र नेताओं ने सैकड़ों कि संख्या में गाजीपुर घाट होते हुए शहर के विभिन्न जगहों जैसे रौजा, विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार आमघाट, महुआबाग, कचहरी, सरजू पाण्डेय पार्क, सिंचाई विभाग, शास्त्रीनगर, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज, विकास भवन, पीजी कॉलेज चौराहे, पीजी कालेज प्रांगण में चन्द्रशेखर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा महराजगंज होते हुए सहेडी तक छात्रों ने लगातार भव्य स्वागत किया और पदयात्रा के दौरान जगह-जगह चौराहे पर स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण किया।

बता दें कि छात्रसंघ गाजीपुर के छात्र नेताओं कि पदयात्रा में सैकड़ों कि संख्या शामिल होने कि खबर से जिला प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन ने एक दिन पहले ही दोनों महाविद्यालयों को बंद करा दिया था। ताकि भीड़ न जुट सकें। परन्तु छात्र नेताओं के सैकड़ों कि संख्या में पदयात्रा में शामिल होने से प्रमुख चौराहों पर घंटों जाम कि स्थिति देखने को मिली। सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में छात्रसंघ बहाली की मांग की लगातार नारे के साथ उठाते रहें। और मांग पूरी न होने पर इससे भी बड़े आंदोलन कि चेतावनी भी देते रहें। पदयात्रा का स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से डॉ समीर सिंह, सिध्दांत सिंह करन, दीपक उपाध्याय, अभिषेक राय, ,सत्येन्द्र यादव सत्या, दिनेश यादव, प्रद्युम्न सिंह यादव राजन, अभिषेक यादव, मनीष चौधरी, मनीष सिंह, पिंटू यादव, शिवम उपाध्याय, अविनाश राय, ऋषभ राय, रणजीत यादव, सत्यपाल यादव, राकेश यादव, गोविन्द सिंह यादव, देवेन्द्र यादव, शैलेश यादव, विकास यादव, अनुज कुमार, बृजेश सिंह, सुधांशु तिवारी, अतुल यादव, ओजस्व साहु, प्रदीप यादव, विवेक राय, नागेन्द्र कुशवाहा, अभिषेक द्विवेदी, राहुल यादव जरगो, राजू यादव, प्रिस, अभिषेक गौण, निलेश बिन्द, धीरज सिंह, रोशन सिंह, राहुल यादव, कमलेश गुप्ता, धन्नजय कुशवाहा, ईश्वर यादव, रविप्रकाश, निखिल राज, विधानचंद्र राय, राजू पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार, अभय, राकेश यादव आदि सैकड़ों छात्रनेता मौजूद थे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page