top of page
Search
  • alpayuexpress

छह मुन्ना भाई हुवे गिरफ्तार!...फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को पुल

छह मुन्ना भाई हुवे गिरफ्तार!...फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनो का निवारण अधिनियम 1998 के तहत थाना नोनहरा पुलिस द्वारा छह अभियुक्तों की सफल गिरफ्तारी की गयी है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नोनहरा थाना पुलिस ने दिनांक 24 फरवरी 2023 को माध्यमिक शिक्षा परिषद् इण्टर मीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में श्री रामदरश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भजयाँ तिलाड़ी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर में 06 परीक्षार्थियों को कुट रचित दस्तावेज के इस्तेमाल का दोषी पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश कुमार राजभर पुत्र गड़बरी राजभर निवासी दरियापुर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, अविनाश उर्फ अश्वनी सिंह पुत्र श्री बब्बन सिंह निवासी सुलेमापुर देवकली महाहर थाना मरदह जनपद गाजीपुर, राहुल उर्फ अरविन्द पासवान पुत्र लल्लन पासवान निवासी सुलेमापुर देवकली महाहर थाना मरदह जनपद गाजीपुर, विकास कुमार पुत्र रामजी निवासी बेटावरकला थाना जमनिया जनपद गाजीपुर, आदित्य बिन्द पुत्र ह्रदय नारायण बिन्द निवासी रामगढ़ बिन्द का पुरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा आदित्य सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी भाला थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर द्वारा क्रमशः.अनुक्रमांक 2237027736 आशीष कुमार राजभर, अनुक्रमांक 2237036664 लव सिंह, अनुक्रमांक 2237036699 शिवम सिंह, अनुक्रमांक 223703646 अतुल चौरसिया, अनुक्रमांक 2237026881 अरविन्द बिन्द व अनुक्रमांक 2237036707 वेदान्त दीक्षित के स्थान पर परीक्षा दिया जा रहा था। उनके पास से कुट रचित दस्तावेज प्राप्त हुये । जिनकी गिरफ्तारी कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह थाना नोनहरा, उपनिरीक्षक अनूप यादव थाना नोनहरा, आरक्षी अमित कुमार व मुकेश दूबे थाना नोनहरा गाजीपुर शामिल रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page