- alpayuexpress
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की हालत लगातार चौथे दिन भी नाजुक बनी हुई है.

( कृष्णा चौहान की रिपोर्ट, अल्पायु एक्सप्रेस )
13 मई 2020
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की हालत लगातार चौथे दिन भी नाजुक बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की हालत लगातार चौथे दिन भी नाजुक बनी हुई है. उनका मस्तिष्क अभी भी काम नहीं कर रहा है. जोगी के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. ईयरफोन के जरिए उनके पसंदीदा गाने उन्हें सुनाए जा रहे हैं. इस उम्मीद से की उनके मस्तिष्क में कुछ हलचल हो. अजीत जोगी का इलाज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर स्थित श्री नारायण अस्पताल में चल रहा है. हॉस्पिटल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी स्थिति कमोबेश पहले की तरह ही बनी हुई है. वह कोमा में हैं. जोगी को वेंटीलेटर के जरिए सांस दी जा रही है. उनके मन पसंद गाने सुनाए जा रहे हैं. इससे यह कोशिश की जा रही है कि नेचुरल प्रक्रिया के तहत उनके मस्तिष्क को जागृत किया जाए, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली।*