छठ महापर्व पर व्रती माताएं,बहनों की सुरक्षा और घाट पर व्यवस्था की प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह ने की तैयारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मनिहारी। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर हिन्दू सनातनी पंच पर्व में छठ महापर्व लोक आस्था और प्राकृतिक और सभी अन्न फल चढ़ावा के कारण यह किसानों के जीवनदायिनी के रूप में पर्व जाना जाता है। ब्लाक मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा युसूफपुर में ग्राम प्रधान जय विक्रम सिंह "गोलू" प्रतिनिधि पंचम सिंह कार्य योजना कार्यवाहक भूपेंद्र सिंह "झब्बू" हरेंन्द्र मौर्या ने गांव के विभिन्न घाटों पर होने वाले छठ के लिए तैयारी में पांच रोज से सफाईकर्मी और जे सी बी से घाटों तक आने जाने के मार्ग घाटों के सफाई के प्रति उदारता को देखते हुए
छठ व्रती माताएं बहनों और गांव वासियों द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह जी को बहुत ही बहुत बधाई देते सुना जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह जी के द्वारा वर्ष भर में होने वाले सभी त्योहारों के उपलक्ष में ग्राम वासियों के लिए सारी व्यवस्था की जाती है चाहे वह कोई भी त्यौहार हो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह के प्रतिनिधित्व से क्षेत्रवासी और ग्रामवासी हमेशा खुश रहते हैं और यही क्रम हमेशा चलता रहे
댓글